PCV वैक्सीन लगवाने के कुछ देर बाद बच्चे की मौत, शव लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे परिजन

Must Read

कोरबा  : कोरबा जिले में पीसीवी (PCV) वैक्सीन लगाने के कुछ ही घंटे बाद डेढ़ महीने के बच्चे की मौत हो गई। रिसडी वार्ड क्रमांक 32 में रहने वाले दिलबोध और कांति बाई के बच्चे हर्षित को टीका लगवाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता रात्रे आंगनबाड़ी केंद्र लेकर गई थी। इस दौरान उसके माता-पिता भी मौजूद थे।

बताया गया कि केंद्र में अनीता रात्रे ने बच्चे को टीका लगाया। इसके कुछ ही देर बाद हर्षित को बुखार आ गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद हल्का बुखार आना नॉर्मल है। लेकिन बच्चे का बुखार बढ़ता चला गया। कहा जा रहा है कि बच्चा रोत को सोया था, फिर अगले दिन सोकर ही नहीं उठा। परिजनों ने देखा तो उसके सांसें नहीं चल रही थीं। इसके बाद परिजन बच्चे के शव को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उसे गेट का पास रख दिया और बस्तीवालों के साथ मिलकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे।

एक्सपायरी डेट का टीका लगाने का आरोप 

परिजनों ने बच्चे को एक्सपायरी डेट का टीका लगाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों और माता-पिता ने मौत की जांच की मांग की है। साथ ही ANM अनीता रात्रे पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी गांववालों ने की है। इधर ग्रामीणों के कलेक्टर कार्यालय में विरोध करने की सूचना मिलने पर तहसीलदार मुकेश देवांगन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर दीपक राज, सीएसपी कोरबा और रामपुर चौकी प्रभारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को काफी समझाया और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर वे माने। इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

हर्षित की मां कांति बाई ने बताया कि दो बेटियों के बाद एक बेटा हुआ था। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन लापरवाही ने उसके बच्चे की जान ले ली। अब उसे न्याय चाहिए। वहीं कोरबा तहसीलदार मुकेश देवांगन ने कहा कि घटना की सूचना पर वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं। परिजनों के आरोपों की जांच कराई जाएगी।

बीएमओ डॉ दीपक राज ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी अनीता रात्रे ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे को टीका लगाया था, लेकिन मौत के कारणों की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अगर एक्सपायरी डेट का टीका लगाने की रिपोर्ट मिलती है, तो संबंधित टीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles