spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़CM Bhupesh Baghel: राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर दिया बड़ा बयान...

CM Bhupesh Baghel: राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर दिया बड़ा बयान…

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में जो ढिलाई बरती गई वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है।”

दरअसल, कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा की चूक का आरोप लगाते हुए गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी. कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली पुलिस राहुल की सुरक्षा के मुद्दे में पूरे तरह से विफल रही है. कांग्रेस महासचिव ने चिट्ठी में लिखा था, जैसे ही यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची.

उसके बाद कई बार राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगी और दिल्ली पुलिस भीड़ को काबू करने और उनके चारों ओर के सुरक्षा के घेरे को मेंटेन करने में असफल रही. राहुल गांधी को Z प्लस सिक्योरिटी मिली है. केसी वेणुगोपाल ने शिकायत में कहा कि इसके बाद स्थिति काफी बिगड़ गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भारत यात्रा में शामिल यात्रियों को सुरक्षा का घेरा बनाना पड़ा.

केसी वेणुगोपाल ने लिखा, दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भीड़ को रोकने में नाकाम रही. इसके अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो का इस्तेमाल उन लोगों को डराने धमकाने में किया जा रहा है जो राहुल गांधी से मिल रहे हैं. आईबी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img