बीजेपी के बयान पर सीएम भूपेश का पलटवार…कहा-गैर BJP शासित राज्यों के राजभवन में राजनीति हो रही

0
204
बीजेपी के बयान पर सीएम भूपेश का पलटवार...कहा-गैर BJP शासित राज्यों के राजभवन में राजनीति हो रही

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर तुष्टीकरण की गिरफ्त में होने का आरोप लगाया है। इसके पलटवार में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार तुष्टीकरण नहीं कर रही है। बिरनपुर के भुनेश्वर साहू मामले के सभी आरोपियों को पकड़ा गया है। किसी का ये अधिकार नहीं है कि घर जलाएं और हत्या करें।

यह भी पढ़ें:-Chhattisgarh: नक्सलियों जारी किया बयान, जवानों ने 17 ग्रामीणों को पीटा, इसी लिए हमने हमला किया…

आरक्षण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 1 मई को होने वाले सुनवाई पर सीएम ने कहा कि हमें उम्मीद है आरक्षण के पक्ष में सुनवाई होगी। BJP शासित राज्यों के राजभवन में राजनीति नहीं होती है, लेकिन गैर BJP शासित राज्यों के राजभवन में राजनीति हो रही है।

RSS पदाधिकारी राजेंद्रजी के बयानों पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि ये लोग कई बार भ्रम फैलाने के लिए बयान देते हैं। लोगों में भ्रम बना रहे लेकिन साथ ना छूटे। राजेंद्रजी का बयान रणनीति का हिस्सा हो सकता है। BJP गोली के बदले गोली की दृष्टि में थी। हमारी दृष्टि विश्वास, विकास, सुरक्षा है।

यह भी पढ़ें:-Corona Virus: भारत में 7,171 नए मामले, 40 मरीजों की मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here