बीजापुर, 09 जनवरी 2024 : कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम की व्यापक समीक्षा करते हुऐ नामजद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसमें ग्राउंड की सफाई, बैरिकेटिंग, बैठक व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, स्वल्पाहार, पुरूस्कार वितरण, परेड का रिहर्सल सहित विभागीय शासकीय योजनाओं, कला एवं संस्कृति से संबंधित झांकी प्रदर्शन, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन संबंधित तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, डीएसपी लेकाम सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।