कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत फिर बिगड़ी, ब्रेन डेड की स्थिति में पहुंचे

0
296
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत फिर बिगड़ी, ब्रेन डेड की स्थिति में पहुंचे

नई दिल्ली : राजू श्रीवास्तव को लेकर अच्छी खबरें नही आ रही हैं दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक उनकी हालत और बिगड़ गई है. कॉमेडियन को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. वह वेंटिलेटर पर हैं लेकिन उनकी टीम के हालिया अपडेट में उनकी हालत को ‘स्थिर’ बताया गया था. हालांकि, बुधवार को उनके मुख्य सलाहकार ने कहा कि उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत खराब हो गई है और वह लगभग ब्रेन डेड स्थिति में हैं.

भर्ती थल सेना में अग्निवीरों के भर्ती के लिए रैली का आयोजन रायपुर में

वहीँ गुरुवार को राजू श्रीवास्तव के सलाहकार अजीत सक्सेना ने मिडिया से बात करते हुए कहा, “आज सुबह डॉक्टरों ने सूचित किया है कि राजू का दिमाग काम नहीं कर रहा है, लगभग ब्रेन डेड अवस्था में है. दिल की भी परेशानी हो रही है. हम सभी चिंतित हैं और सभी प्रार्थना कर रहे हैं. उनका परिवार भी समझ नहीं पा रहा है कि क्या हो रहा है.” उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम अब चमत्कार के लिए प्रार्थना कर रही है.

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राजू का MRI रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके अनुसार कॉमेडियन के दिमाग की कोई नस दबी हुई है. गौरतलब है कि बीते दिन राजू के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने ईटाइम्स से बातचीत में उनकी हालत के बारे में बताया था. कुशल ने कहा, राजू जी की हालत धीरे-धीरे और बेहतर हो रही है. डॉक्टर भी कह रहे है कि वो पॉजिटिव रिस्पांस दिखा रहे है. राजू जी ने हाथ-पैर हिलाए जिसकी जानकारी डॉक्टरों ने हमें दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here