कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को 15 मेडल जीते. यह अब तक का एक दिन का बेस्ट प्रदर्शन है. बॉक्सिंग में 3 गोल्ड मेडल आए. निकहत जरीन और अमित पंघाल ने गोल्ड जीता. टेबल टेनिस मिक्स्ड इवेंट में शरत कमल और श्रीजा की जोड़ी गोल्ड जीतने में सफल रही. वहीं एथलेटिक्स में एल्डोस पॉल ने भी स्वर्ण पर कब्जा किया. उन्होंने ट्रिपल जंप में यह कारनामा किया. आज भारत को बैडमिंटन में 3 गोल्ड मिल सकता है. पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन सिंगल्स के फाइनल में उतरेंगे. पुरुष डबल्स के फाइनल में भी भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. इसके अलावा टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में शरत कमल और पुरुष हॉकी के मुकाबले में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. गेम्स में भारत के अब तक प्रदर्शन को देखें, तो उसने 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज सहित 55 मेडल जीते हैं. मेडल टैली की बात करें, तो भारत 5वें नंबर पर बना हुआ है. उसके चाैथे नंबर पर आने की संभावना है. भारत का आज का शेड्यूल इस तरह है:
7 अगस्त का शेड्यूल
बैडमिंटन
महिला सिंगल्स फाइनल: पीवी सिंधु: दोपहर 1:20 बजे
पुरुष सिंगल्स फाइनल: लक्ष्य सेन: दोपहर 2:10 बजे
पुरुष डबल्स सेमीफाइनल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी: 3:00 बजे
हॉकी
पुरुष गोल्ड मेडल मैच: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शाम 5:00 बजे
टेबल टेनिस
पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच: जी साथियान: दोपहर 3:35 बजे
पुरुष सिंगल्स फाइनल: अचंता शरत कमल: शाम 4:25 बजे