spot_img
HomeBreakingफिल्म कलाकार अक्षय कुमार के खिलाफ़ थाने में हुई शिकायत, जानिए वजह..

फिल्म कलाकार अक्षय कुमार के खिलाफ़ थाने में हुई शिकायत, जानिए वजह..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : फिल्म कलाकार अक्षय कुमार की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ग्लोब में चलते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब पेंड्रा थाने में उनके खिलाफ शिकायत दी गई है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय को भी पत्र भेज कर कार्यवाही की मांगी की गई है।

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के वीडियो पर बवाल जारी है। भारत के नक्शे का अपमान करने के आरोप में अधिवक्ता वीरेन्द्र पंजाबी ने पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अधिवक्ता वीरेन्द्र पंजाबी का कहना है कि अक्षय कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर ग्लोब पर बने भारत के मानचित्र पर जूता पहन कर वीडियो किया गया है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

Complaint against film artist Akshay Kumar in the police station, know the reason ..

अधिवक्ता वीरेन्द्र पंजाबी ने पत्र की प्रतिलिपि गृह मंत्रालय को भी भेजी है। जिसमें लिखकर कहा है कि अक्षय कुमार उर्फ राजीव भाटिया पिता हरिओम भाटिया निवासी प्राईम बीच जुहू मुंबई (महाराष्ट्र) के द्वारा अपने इंस्टाग्राम एवं गूगल, फेसबुक मे एक वीडियो वायरल की गई है। जिसमे वह ग्लोबल मैप में जूता पहनकर भारत माता के नक्शे पर खड़े हुए हैं।

उनका इस तरह से भारत माता के नक्शे में खड़ा होना भारतीय नक्शे का अपमान है। उनका यह कृत्य राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत दंडनीय है। ऐसी स्थिति में अक्षय कुमार के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा है कि नक्शे में खड़े हुए अक्षय कुमार की फोटो और वीडियो को डिलीट कराई जाए। इसके साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img