CONCACAF Women’s Championship: कोस्टा रिका को हराकर जमैका तीसरे स्थान पर

Must Read

मोंटेरी: कलिसा वैन जांटेन के अतिरिक्त समय में किये गये गोल के दम पर जमैका ने कोंकाकाफ (उतरी, मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों के फुटबॉल संघ का परिसंघ) महिला चैम्पियनशिप में कोस्टा रिका को 1-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करने वाली टीमों का यह मैच काफी करीबी रहा और नियमित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच के 99वें मिनट में मैदान में उतरने वाली जांटेन ने तीन मिनट के अंदर ही ड्रयू स्पेंस के पास को गोल में पहुंचा दिया।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles