Congress : गोवा में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका! भाजपा में शामिल हो सकते हैं नौ विधायक

0
455
Congress : गोवा में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका! भाजपा में शामिल हो सकते हैं नौ विधायक

Congress : महाराष्ट्र संकट के बाद अब गोवा में कांग्रेस विधायकों में टूट की आशंका जताई जा रही है। वहीँ मिली जानकरी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पार्टी के नौ विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पार्टी किसी भी तरह की टूट से इनकार कर रही है। बता दें कि गोवा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं। यदि 9 विधायक भाजपा में आते हैं तो कांग्रेस के पास केवल दो विधायक रहेंगे।

Congress : गोवा के डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू ने दी प्रतिक्रिया

वहीँ गोवा में कांग्रेस के कई विधायक सत्ता में आने और भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए गोवा के डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने इसे पूरी तरह अफवाह बताया। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि पणजी के एक होटल में पार्टी के 11 विधायकों के साथ शनिवार की बैठक का अनुमान से कोई लेना-देना नहीं था। यह बैठक सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आयोजित की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here