रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस नेता विकास तिवारी एनएसयूआई के नेता हेमंत पाल और कुणाल दुबे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को एक दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. वहीँ,अब मामले की सुनवाई बुधवार को होगी.
राजेंद्र नगर थाने में कांग्रेस नेता विकास तिवारी, NSUI नेता हेमंत पाल और कुणाल दुबे के खिलाफ गाली गलौज करने और संस्था के खिलाफ नारेबाजी करने के मामले में 8 जून को FIR दर्ज की गई थी. राजेंद्र नगर पुलिस ने इस मामले में धारा 452, 294, 34 के तहत मामला दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें :-मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई बन रही पशुपालकों के लिए वरदान
मिली जानकारी के अनुसार, ”राजेंद्र नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटर संजय त्रिपाठी ने 8 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. त्रिपाठी के मुताबिक 6 जून की दोपहर को कांग्रेस नेता विकास तिवारी,NSUI नेता कुणाल दुबे और हेमंत पाल जबरन स्कूल परिसर में घुसकर संस्थान के नाम से नारे लगा रहे थे.इसके बाद स्टाफ के साथ गाली गलौज किए थे. इस रिपोर्ट पर राजेंद्र नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी.” – जितेंद्र ताम्रकार, टीआई राजेंद्र नगर थाना