Congress protest : राहुल और प्रियंका गांधी हिरासत से रिहा

0
322
Congress protest : राहुल और प्रियंका गांधी हिरासत से रिहा

नई दिल्ली(Congress Protest) : कांग्रेस आज बेरोजगारी और महंगाई को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मार्च में शामिल हुए.

कांग्रेस सांसदों के प्रदर्शन में शामिल राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि हम लोग राष्ट्रपति भवन जाने के लिए मार्च करने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन पुलिस ने IPC की धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया है. हम सारे सांसद गिरफ़्तारी देंगे. हम जनता को बेरोज़ागारी और महंगाई से राहत दिलाकर रहेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई हमारा मुद्दा है. हम जनता के मुद्दे को उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-Pakistan : राष्ट्रीय ध्वज बेचने वाली दुकान पर ग्रेनेड से हमला, एक की मौत, 14 घायल

प्रदर्शन के बीच हिरासत में लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रिहा कर दिया गया है.

इस बीच सचिन पायलट ने कहा कि सरकार चर्चा से भाग नहीं सकती और उसे महंगाई को लेकर जवाब देना होगा.

कांग्रेस के अन्य सांसद और नेता भी रिहा कर दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here