Corona Cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं।पिछले 24 घंटे में देश में कोविड ( covid)19 के 2,541 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 30 की मौत भी हुई है।जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( delhi )में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर एक हजार के पार आये हैं।वहीं महाराष्ट्र में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।इधर कोरोना( corona) ने कर्नाटक में चिंता बढ़ा दी है.।
Corona Cases In India:
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस ( corona virus) के 1,083 नये मामले सामने आये और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 2,541 नए मामले सामने आए
Corona Cases In India:
पिछले 24 घंटे में 2,541 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस अवधि के दौरान 30 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। वहीं पूरे भारत में अब तक कुल 522,223 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों( active) की संख्या 16,522 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटों में 1,862 लोगों ने कोरोना ( corona)को मात दी है और अब तक देश में कुल 42,521,341 लोग कोरोना से सही हो चुके हैं।