Corona in india : देश में पिछले 24 घंटे में 2593 नए केस और 44 संक्रमितों की मौत

Must Read

Corona in india : देश में कोरोना केसों में बढ़ोतरी लगातार देखने के लिए मिल रही है। जी हाँ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 2593 नए मामले दर्ज किए गए और 44 मौतें हुईं। ऐसा होने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 15873 हो गई है, जो कुल केसों का 0।04 प्रतिशत है।

दरअसल यह लगातार 5वां दिन है, जब देश में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। आप सभी को बता दें कि इससे पहले शनिवार को 2527 नए मामले सामने आए थे। वहीं बीते शुक्रवार को 2451 केस, गुरुवार को 2380, और बुधवार को 2067 नए कोविड केस मिले थे। पिछले 24 घंटों में 1755 लोगों को कोरोना इलाज के बाद छुट्टी दी गई है।

Corona in india :

आप सभी को बता दें कि देश में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने केंद्र सरकार के लिए भी चिंता बढ़ा दी है। आप सभी को बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों में काफी इजाफा देखने को मिला है और इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर बीते बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने का फैसला किया है, आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 1755 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसी के साथ रिकवरी रेट 98।75 प्रतिशत है। अगर हम एक्टिव केसों की बात करें तो कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय 3705 मामले राजधानी दिल्ली में हैं और उसके बाद केरल (2658), कर्नाटक (1721), हरियाणा (1692), असम (1354) और यूपी (1122) का नंबर है।

Corona in india :

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा ठीक होने वाले 640 मरीज भी दिल्ली में रहे। अब अगर मौतों की बात करें तो दिल्ली में 2 और यूपी, महाराष्ट्र, झारखंड और बंगाल में 1-1 मरीज की मौत कोरोना की वजह से दर्ज की गई। इसी के साथ मंत्रालय की बेवसाइट के मुताबिक, इन 44 मौतों में से 38 मौतें केरल में पिछले दिनों हुई थीं, जो उसने अब अपडेट की हैं। बीते 24 घंटे के दौरान केरल में कोरोना से किसी की जान जाने की सूचना सरकार ने नहीं दी है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles