सतना (मध्य प्रदेश). देश-दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ टीकाकरण (Corona Vaccination) का अभियान बड़े स्तर पर चल रहा है. इसके तहत 12 से 14 साल तक के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के सतना (Satna) में 12 बच्चे कोरोना संक्रमण की वैक्सीन लगवाने के बाद अचानक बीमार पड़ गए. अफसरों का कहना है कि ये सभी बच्चे कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद डर की वजह से बीमार हुए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बाद में सामान्य हुई है.
अफसरों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद बच्चों की हालत में सुधार हुआ है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. सतना के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर अशोक अवधीय ने कहा, ‘बच्चों को वैक्सीन दी जा रही थी, लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद वे सभी डर के कारण बीमार हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उन सभी की तबीयत में सुधार है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.’