Corona virus : दिल्ली में कोविड के 1,515 नए मामले सामने आए, 6 मरीजों की मौत

0
252
Corona virus : दिल्ली में कोविड के 1,515 नए मामले सामने आए, 6 मरीजों की मौत

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के 1,515 नए मामले सामने आए. वहीं, शहर में छह और मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,32,424 हो गई है. वहीं, मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,595 पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें:-Road Accident : पुणे बेंगलुरु हाइवे पर ट्रक और प्राइवेट बस के बीच टक्कर, 4 की मौत

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, शहर में कोविड के मरीजों के लिए उपलब्ध अस्पताल के कुल 7,974 बिस्तरों में से फिलहाल 385 पर मरीज भर्ती हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,271 पर पहुंच गई है. वहीं, 4,395 संक्रमित अपने घर में पृथकवास में रह रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here