ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 29 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,08,431 हो गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
महामारी से मरने वालों की संख्या 11,877 पर स्थिर
उन्होंने बताया कि संक्रमण के सभी मामले शुक्रवार को सामने आए। अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या 11,877 पर स्थिर बनी हुई है। जिले में मृत्युदर 1.67 प्रतिशत है।
वहीं, एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1,63,412 तक पहुंच गई है। यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,392 है।