Coronavirus : अंडमान और निकोबार अब कोविड-19 मुक्त केंद्र शासित प्रदेश बन गया है और संक्रमण के मामलों की संख्या शून्य हो गयी है।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण का कोई मामला नहीं आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 10,033 पर बनी हुई है जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,904 है।
Coronavirus : केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस
उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी की मौत न होने के कारण केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 129 पर बनी हुई है। प्रदेश में कुल 6,10,418 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
अधिकारी ने बतया कि अंडमान और निकोबार प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 7.12 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.41 प्रतिशत है।