जगदलपुर, 02 सितम्बर 2022 : बस्तर जिले में कोरोना (Coronavirus) रोकथाम के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के लिए शनिवार 3 सितंबर को कोविड टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के अंतर्गत 12 से 14 और 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लिए प्रथम डोज व द्वितीय डोज तथा 18 वर्ष से अधिक आयु, स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंटलाईन वर्कर को द्वितीय डोज तथा प्रिकॉशन डोज का टीका लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें :-तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
कलेक्टर चंदन कुमार ने टीकाकरण के इस विशेष अभियान के दौरान अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टीका लगवाने की अपील जिलावासियों से की है, जिससे बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण की संभावना बिल्कुल भी न रहे।