नई दिल्ली. राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. कुल 31 केंद्रों पर हुए मतदान के बाद बैलेट बॉक्स दिल्ली पहुंच गए हैं. सभी बैलेट बॉक्स की गिनती दिल्ली में होगी. 21 जुलाई यानी कि आज सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी. देश के हर नागरिक को इस बात का इंतजार है कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा. बता दें कि इस बार राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में 99 फीसदी से अधिक मतदान हुए. एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. जबकि यूपीए की तरफ से यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा गया है. बीते 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले गए थे. इस दौरान क्रॉस वोटिंग की भी खबरें खूब सामने आई थीं.