नई दिल्ली: भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना (Covid-19) के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,36,928 हो गई है.
वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या (Active Cases in India) घटकर 10,889 रह गई है. देश में सोमवार को भी एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए थे, जब इनकी संख्या 861 थी. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देश में संक्रमण से मौत के छह और मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,710 हो गई है.