Crime News : चतरा में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के पांच उग्रवादियों गिरफ्तार

0
158
Crime News : चतरा में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के पांच उग्रवादियों गिरफ्तार

Crime News : झारखंड के चतरा जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी’ (टीएसपीसी) के दो स्वयंभू सब-जोनल कमांडर सहित संगठन के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उनके कब्जे से अमेरिका निर्मित राइफल, कारतूस और संगठन के पर्चे समेत कई आग्नेयास्त्र जब्त किए गए।

चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने संवाददाताओं को बताया किसिदालु-सतपहाड़ी हिल में प्रतिबंधित संगठन के 10 सदस्यों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली। उन्होंने बताया कि इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके में छापेमारी की और शुक्रवार को पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें :-Crime News : सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला सहित चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये माओवादियों में टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर प्रभात उर्फ प्रेम कुमार गंझू और विशु गंझू उर्फ ​​अशोक गंझू शामिल है। अधिकारी ने बताया कि प्रभात 14 मामलों में जबकि विशु 11 अलग-अलग मामलों में वांछित है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगठन के तीन अन्य सदस्यों की पहचान अरुण प्रजापति, नरेश कुमार भोक्ता और जीतेंद्र कुमार रजक के रूप में की गई है।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है किउनके पास से एक एके-56 राइफल, एक अर्ध-स्वचालित एसएलआर राइफल, एक अमेरिका निर्मित एम1 राइफल, एक .315 बोल्ट राइफल, दो देसी पिस्तौल, 275 कारतूस और संगठन के 80 पर्चे बरामद किये गये हैं।

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR : महिला महाविद्यालय में धरसीवा कॉलेज के प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी एवं इतिहास के 50 छात्र छात्राओं का आगमन

इस बीच, प्रदेश के गुमला जिले के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के मारवा गांव से शनिवार को एक कथित भाकपा (माओवादी) समर्थक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान नेहरू मुंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि लातेहार जिले के लाटू के जंगलों मेंएक तलाशी अभियान के दौरान नौ सिलेंडर बम बरामद किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here