बनगांव। पश्चिम बंगाल के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से कथित तौर पर 1.86 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला सहित बांगलादेश के चार नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : कल आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची..CM बघेल बोले-बीजेपी को वोट देने का मतलब अडानी को ताकतवर बनाना
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिलाल हुसैन (40), मोहम्मद कबीर (48), आजम खान (46) और जुबिदा खानम (33) के रूप में हुई है जिन्हें बीएसएफ ने उस समय गिरफ्तार किया जब वे वैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब्त की गई वस्तुओं में सोने के 23 बिस्कुट और चार सोने के कंगन शामिल हैं, जिनका वजन कुल 3.19 किलोग्राम है। गिरफ्तार लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया..