Crossbeats Orbit Infiniti Smart: सिंगल चार्जिंग पर 15 दिन चलने वाली Calling Smartwatch लॉन्च, जानिए इसके बारे में सब कुछ

Must Read

Crossbeats Orbit Infiniti Smart: टेक की दुनिया में एक और कॉलिंग स्मार्टवॉच ने एंट्री ले ली है। क्रॉसबीट्स ने सिंगल चार्जिंग पर 15 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है।
IPL 2022: के एल राहुल ने कहा- मैं झूठ नहीं बोलूंगा, हां, थोड़ा दबाव है

Crossbeats Orbit Infiniti Smart:

Crossbeats की Orbit Infiniti स्मार्टवॉच कई तरह के फीचर्स के साथ आई है। इसमें 1500 से अधिक गाने समेत और भी खास फीचर्स हैं। आइए आपको Crossbeats Orbit Infiniti स्मार्टवॉच के बारे में सबकुछ बताते हैं।

Crossbeats Orbit Infiniti Smart: Crossbeats Orbit Infiniti Smart Specifications

क्रॉसबीट्स ऑर्बिट इनफिनिटी स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का SUPERAMOLED डिस्प्ले है जो 3D डिजाइन के साथ है। इस वॉच के जरिए 1500 से ज्यादा गानों को सुना जा सकता है। इसमें 8GB साटोरेज की सुविधा दी गई है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टवॉच को नेकबैंड या TWS से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

Crossbeats Orbit Infiniti Smart: Crossbeats Orbit Infiniti Smart Features

लेटेस्ट क्रॉसबीट्स ऑर्बिट इनफिनिटी स्मार्टवॉच में कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए है। इस स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है जिसके जरिए कॉलिंग के लिए यूज किया जाएगा। वॉच में वॉयस कॉलिंग को सपोर्ट करने के लिए इन-बिल्ट स्पीकर है। इसके अलावा इसमें वॉयस रिकॉर्डिंग का भी फीचर दिया गया है। आप इसमें एआई वॉयस असिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का भी फीचर है जो व्यक्तिगत भी किया जा सकता है।

Crossbeats Orbit Infiniti Smart: Crossbeats Orbit Infiniti Smartwatch Battery & Price

कंपनी का दावा है कि Crossbeats की इस नई स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट मोड है जो अभी तक किसी में नहीं है। खेल और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए ये वॉच बेस्ट हो सकती है। बात करें बैटरी की तो इसे एक बार फुल चार्ज कर 15 दिन तक यूज किया जा सकता है। इस स्मार्टवॉच के ग्रेफाइट ब्लैक, कॉपर ब्राउन, आइस ग्रे और पाइन ग्रीन जैसे रंग उपलब्ध हैं। crossbeats की आधिकारिक साइट पर इस स्मार्टवॉच की कीमत 6,999 रुपये से शुरू है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles