Cyber crime : साइबर क्राईम में खरसिया पुलिस को मिली एक और सफलता

Must Read

हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़

रायगढ़ (Cyber crime) । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना के कुशल दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले व एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर चौकी खरसिया पुलिस को साइबर क्राईम में एक और सफलता हाथ लगी है। चोरियों पर अंकुश लगाने क्षेत्र में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम रात्रि गस्त व पेट्रोलिंग सुदृढ कर संदिग्धों से कड़ी पूछताछ एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 27.05.2022 को होटल चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो गलत-नाम पता बताकर रूकने का संदेह हुआ जिसके समानों की जांच की गई उसके पास 28 एटीएम कार्ड मिला, कड़ी पूछताछ में जौनपुर उत्तरप्रदेश का मूल निवासी संदिग्ध व्यक्ति खरसिया आने का कारण नही बता पाया जिसकी गतिविधियों संदिग्ध पाये जाने पर अपराध की रोकथाम के लिए खरसिया पुलिस द्वारा संदिग्ध अनुराग यादव पिता अमर बहादुर उम्र 24 साल निवासी उटरूकला थाना वक्सा जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

Cyber crime : 

इसी बीच दिनांक 03.06.2022 को ATM की देखरेख करने वाली TSI कम्पनी के त्रिलोचन साव, डी0ई0, पुलिस चौकी खरसिया आकर सूचना दिया कि दिनांक 24.05.2022 को जवाहर कालोनी, अर्चना टाकिज, आशीष लाज और भदरी चौंक में स्थापित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन में छेड़खानी कर एटीएम शटर टैम्पिरिंग कर रूपये आहरित किया गया है।

रिपोर्टकर्ता त्रिलोचन साव के लिखित आवेदन/सूचना पर अज्ञात आरोपी पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षण कर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फूटेज निकाल कर चेक किया गया जिसमें अलग-अलग समय पर बार-बार एक व्यक्ति पीले रंग का टी शर्ट पहनकर एक व्यक्ति एटीएम टैम्पिरिंग करते दिख रहा है जिसकी पहचान चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम एवं चौकी स्टाफ द्वारा होटल, लॉज चेकिंग दौरान पकड़े गये संदिग्ध अनुराग यादव के रूप में किये।

तत्काल चौकी प्रभारी जिला जेल से आरोपी अनुराग यादव के रिहा होने की जानकारी लेकर स्टाफ रायगढ़ रवाना किये जानकारी मिली कि रायगढ़ जेल से दिनांक 02.06.2022 को अनुराग रिहा हुआ था जो वहां के स्टाप को बोला था कि एक-दो दिन होटल बैगरह में काम करके पैसा मिलने पर अपने गांव चला जायेगा।

Cyber crime : 

आरोपी की सघन पतासाजी दौरान आज दिनांक 04.06.2022 को संदेही को रेल्वे स्टेशन खरसिया से पुलिस हिरासत में लेकर चौकी लाया गया जो पूछताछ करने पर आरोपी अनुराग यादव बताया कि वह सीएससी सेन्टर में काम करता है जहां काम करते हुए उसने एटीएम, आनलाईन टांजेक्सनस, बैंकिंग कार्य की बारीकियों को सीखा तथा अपने नाम पर 11 बैंकों में खाता खुलवाया और साथ ही अपने गांव के लोगों का खाता खोलकर एटीएम अपने पास रख लिया जिसमें फोन-पे से पैसा टांसफर कर एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी कर पैसा निकालता लेकिन उससे खाते से पैसा नही कटता और उसे एटीएम से पैसा मिल जाता निकली रकम को वह एटीएम जमा मशीन में जमा कर देता और अन्य खाते के एटीएम के साथ इसकी पुनर्रावृत्ति करता था।

खरसिया में उसने 89,000 रूपये निकालना और उसे एटीएम जमा मशीन से अपने ही खाते में जमा कर अपने दो दोस्तों के खाते में जिनसे वह उधारी लिया था उसे भेजना स्वीकार किया है। खरसिया पुलिस आरेापी के अन्य बैंक खाते तथा एटीएम की तफ्तीश किया जा रहा है। आरोपी के पास से 11 बैंक खाता लिंक युक्त फोन-पे इंस्टाल मोबाईल वन पल्स, एक सैमसंग मोबाईल, 28 एटीएम कार्ड, 02 अन्य लोगों के आधार कार्ड, आरोपी का पैन एवं चुनाव परिचय पत्र, घटना के दौरान पहना हुआ पीला रंग का शर्ट जप्त किया गया है। आरोपी को आज धोखाधड़ी के अपराध में चौकी खरसिया पुलिस द्वारा रिमांड पर भेजा गया है । साइबर क्राइम का पर्दाफाश करने में चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, आरक्षक साबिल चंद्रा व स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles