Cyber Thugs: गौतम बुद्ध नगर जिला में स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर में तैनात एक जवान के खाते से साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जवान ने टीवी का रिचार्ज नहीं होने पर गूगल से सेटबॉक्स कंपनी का कस्टमर केयर नंबर निकाल कर उस पर फोन किया था। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने जवान से एक ऐप डाउनलोड करवाया और धोखाधड़ी कर उसके खाते से रुपये निकाल लिए।
Cyber Thugs:
पीड़ित ने इस मामले में सोमवार रात को बिसरख पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। बिसरख के थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर ंिसह ने बताया कि पंजाब के रहने वाले भूपेंद्र ंिसह ग्रेनो वेस्ट स्थित बीएसएफ शिविर में बतौर सिपाही तैनात हैं। उन्होंने अपने घर के टीवी को रिचार्ज किया था, लेकिन थोड़ी देर बाद रिचार्ज नहीं होने का संदेश मिला और उनके खाते से 360 रुपये भी कट गए थे।
Cyber Thugs:
ंिसह ने बताया कि जवान ने सेट टॉप बॉक्स कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए इंटरनेट से नंबर निकाला और जब उसी नंबर पर उन्होंने बात की तो एक साइबर ठग ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने को कहा और इस ऐप की मदद से उनके खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।