Cyclone Hamoon : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव अगले छह घंटों में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। यह गहरा दबाव पूर्वोत्तर की दिशा में तेरह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है।
आईएमडी भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमा शंकर दास ने कहा, कल का गहरा दबाव जो पूर्वोत्तर दिशा में 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा है, इसके अगले छह घंटों में चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। आज शाम तक समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहेगी और कल से समुद्र की स्थिति बहुत ही खराब हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें :-Raipur : बीरगांव रावाभाठा में 80 फीट का रावण, मुंबई के कलाकारों द्वारा भव्य आतिशबाजी होगी
उन्होंने कहा कि मछुआरों को 25 अक्तूबर तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और 26 अक्तूबर तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है। यह धान की कटाई का समय है, इसलिए जो लोग कटाई कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इसे जल्द से जल्द इस काम को पूरा करें और इसे सुरक्षित स्थान पर रखें।
इससे पहले रविवार को आईएमडी ने बता था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव 24 अक्तूबर तक कम तीव्रता वाला चक्रवाती तूफान बन सकता है। आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि दबाव का क्षेत्र ओडिशा के पारादीप से करीब 610 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित है।
इसे भी पढ़ें :-Rajasthan : ED की लगातार छापेमारी इस बात का सबूत है कि कांग्रेस जीत रही है-अशोक गहलोत
आईएमडी ने कहा था, अगले 24 घंटों में इसके गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। यह अगले 12 घंटों में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और फिर अगले तीन दिनों में बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के तटों की ओर बढ़ेगा।
मौसम वैज्ञानिक ने कहा था, चक्रवाती तूफान बनने की आशंका है, लेकिन यह बेहद कम तीव्रता का हो सकता है। ओडिशा पर इसका मामूली प्रभाव पड़ेगा, जिससे हल्की से मध्यम बारिश होगी। समुद्र में चक्रवात राज्य के तट से लगभग 200 किमी दूर बनने की आशंका है। यदि यह चक्रवात में तेज हो जाता है, तो इसे ईरान द्वारा दिया गया नाम ‘हमून’ कहा जाएगा।