डी. ए. वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा कोरबा में डी. ए. वी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर एवं राज्य स्तर में पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का किया गया सम्मान

0
338
D.A. In V Chief Minister Public School Kharmora Korba, D.A. Students receiving medals in V National Sports Cluster and State level were felicitated

अरविन्द शर्मा 

कोरबा : डी. ए. वी नेशनल स्पोर्ट्स एवं गेम्स ने क्लस्टर लेवल अंडर 19 चैंपियनशिप का अयोजन किया, जिसमे डी.ए.वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा कोरबा के विद्यार्थियों में बालक व बालिका वर्ग के खो- खो की टीम ने भाग लिया जिसमे बालिका वर्ग की खो-खो की टीम विजेता रही तथा बालक वर्ग के खो – खो की टीम उपविजेता रही वही तीरंदाजी में बालक वर्ग में कक्षा सातवीं के युवराज सिंह ने स्वर्ण पदक व बालिका वर्ग में कक्षा सातवीं की अदिति सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया।

तत्पश्चात डी.ए.वी नेशनल स्पोर्ट्स ने राज्य स्तर पर डी. ए. वी हुडको भिलाई में दिनांक 6/11/2022 – 7/11/2022 को विभिन्न खेलों का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के बालक वर्ग के खो – खो में चार छात्रों व बालिका वर्ग के खो – खो में सात छात्राओं का चयन हुआ व तीरंदाजी आर्चरी में बालक वर्ग में युवराज सिंह तथा बालिका वर्ग में अदिति सिंह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।

EC के पद पर हुई रिटायर्ड IAS अरुण गोयल की नियुक्ति, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

तीरंदाजी में बालक वर्ग में युवराज सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता व बालिका वर्ग में अदिति सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल की। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लेकर व पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है इसके साथ ही राज्य स्तर पर खो – खो बालिका वर्ग में कक्षा नवमीं की अंकिता रात्रे व तीरंदाजी में युवराज सिंह व अदिति सिंह का प्रदर्शन अच्छा रहा जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ।

इन सभी विद्यार्थियों का सम्मान विद्यालय की प्रार्थना सभा मे विद्यालय के प्राचार्य श्री हेमंतो मुखर्जी द्वारा किया गया जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के खो- खो की टीम को सहभागिता प्रमाण पत्र , विजेता टीम को स्वर्ण पदक, उपविजेता टीम को रजत पदक व मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

ततपश्चात विद्यालय के पाँच शिक्षकों जिनमे प्रिया सिंह, बबली यादव, मधु सूर्यवंशी, भुवनेश्वर डिकसेना व परमेश्वरी राठौर का चयन कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम हेतु हुआ जो डी. ए. वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरीखुर्द ब्लॉक- तखतपुर, जिला बिलासपुर में आयोजित हुई थी। जिन्होंने इस कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता प्रदान की जिनका सम्मान विद्यालय के प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी द्वारा उन्हें सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्राचार्य मुखर्जी ने सभी विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन व पदक जीतने तथा विद्यालय का नाम रोशन करने पर बधाई दी व कहा कि हमारे देश मे तथा राज्य में प्रतिभा की कोई कमी नही है साहस, संयम , एकाग्रता और दृढ़ निश्चय से भरे हुए युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और बुनियादी सुविधाओं तक पहुँच सुनश्चित करनी होगी व स्कूली शिक्षा में खेल का होना भी अनिवार्य है जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना व पुरस्कारों के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here