Daily Panchang and Horoscope: दैनिक पंचांग व राशिफल, रविवार 03 अप्रैल 2022

Must Read

Daily Panchang and Horoscope:- रविवार 03 अप्रैल 2022,

Daily Panchang and Horoscope:पंचांग

चैत्र मासे, शुक्ल पक्षे
तिथि द्वितीया 12:37:46
नक्षत्र अश्विनी 12:35:54
योग वैधृति 07:50:30
करण कौलव 12:37:46
करण तैतुल 25:11:40
वार रविवार
चन्द्र राशि मेष
सूर्य राशि मीन
रितु वसंत
आयन उत्तरायण
संवत्सर राक्षस
विक्रम संवत 2079 विक्रम संवत
शाका संवत 1944 शाका संवत

Daily Panchang and Horoscope:राशिफल:-

CG News : गिरदालपारा परियोजना से कृषकों के जीवन में खुशहाली

Daily Panchang and Horoscope:मेष राशि:-

संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है। हो सके तो ठंडे दिमाग से इसे सुलझाने की कोशिश करें। कानूनी हस्तक्षेप फायदेमंद नहीं होगा। आज आपके प्रिय का मूड ज्वार की तरह उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। सुनी-सुनाई बातों पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और उनकी सच्चाई को अच्छी तरह से परखें।

Daily Panchang and Horoscope:वृष राशि:-

जिससे आपको मेहनत भी कम करनी पड़ेगी और आप कुछ नया करने की कोशिश भी करेंगे। नया काम शुरू करने के लिए आप बहुत उत्सुक रहेंगे। आज आप समाज के किसी मुद्दे पर अपनी बात दूसरों के सामने रख सकते हैं। जिसका असर कुछ लोगों पर साफ तौर पर दिखाई देगा।

Daily Panchang and Horoscope:मिथुन राशि:-

कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

Daily Panchang and Horoscope:कर्क राशि:-

किसी और की लापरवाही का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। कुछ भी खरीदने से पहले उन चीजों का इस्तेमाल करें जो आपके पास पहले से हैं। ऐसे लोगों को संभालना बहुत मुश्किल होगा जो आपको नीचे खींचने की कोशिश करेंगे।

Daily Panchang and Horoscope:सिंह राशि:-

पुरानी चिंताओं से मुक्ति मिलेगी। पार्टनर से प्यार मिलेगा। अपने साथी को किसी बात के लिए राजी करने के लिए मजबूर न करें। पार्टनर की तलाश पूरी हो सकती है। आज अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।

Daily Panchang and Horoscope:कन्या राशि:-

पार्टनर की किसी बात को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। तनाव दूर करने के लिए आप दोस्तों से मिल सकते हैं। लव-लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के कारण तनाव महसूस करेंगे। सिंगल लोगों को पार्टनर मिल सकता है।

Daily Panchang and Horoscope:तुला राशि:-

कुछ राशियों को निवेश के दौरान लाभ होगा और व्यवसाय में भी अच्छी प्रगति आएगी। वहीं कुछ राशियों को आर्थिक मामले में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है तो आज का द‍िन आर्थिक और करियर के मामले में आपके लिए कैसा रहेगाइस वक्त आपके स्वास्थ्य और मानसिक धरातल में बहुत सुधार हो रहा है

Daily Panchang and Horoscope:वृश्चिक राशि:-

इस वक्त आपकी दूरदर्शिता का असर आपके कामकाज पर हो रहा है। आजीविका के क्षेत्र में आपके अनुभव को दूसरे लोग भी भांपने लगे हैं। हो सकता है किसी राइवल फर्म से भी आपको बुलावा आ सकता है।

Daily Panchang and Horoscope:धनु राशि:-

आपके कार्यक्षेत्र के वातावरण में सुधार होगा और इसके चलते आपका स्वास्थ्य भी बेहतर होता जाएगा। यदि आपका धन किसी योजना या सही निवेश पर खर्च हो रहा है तो बेहतर है वरना फिलहाल आप धन को वहीं सुरक्षित रखें जहां पर वह है।

Daily Panchang and Horoscope:मकर राशि:-

अब आपके लिए परिस्थितियां कुछ नया मोड ले रही हैं। आपके सभी अवरुद्ध लाभ भी हाथ में आने वाले हैं। यदि आप किसी करियर से संबंधित प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं तो उसके लिए सभी पक्ष विपक्ष का विचार कर लें।

Daily Panchang and Horoscope:कुम्भ राशि:-

आज आपको नौकरी से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा। आज आपकी मुलाकात कुछ नए लोगों से हो सकती है। जिससे अचानक से नए धन के योग देखने को मिल रहे हैं। आज आप में कुछ नए बदलाव होंगे जो आपके पक्ष में रहेंगे। आज आलस्य से बचें, नहीं तो जीवनसाथी से किसी काम को लेकर आपकी बहस हो सकती है।

Daily Panchang and Horoscope:मीन राशि:-

आज आप जिस क्षेत्र में प्रयास करेंगे उसमें आपको पूरी सफलता मिल सकती है। शैक्षणिक कार्यों में भी आपको सफलता मिल सकती है। व्यापार में लाभ होगा और नौकरी में भी उन्नति संभव है। चिपके रहने के बजाय समझौता नीति अपनाएं। बुजुर्गों की उपेक्षा करना ठीक नहीं है। वाणी पर नियंत्रण रखें।

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles