Dantewada Accident: जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना में महिलाएं और बच्चे समेत 11 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
Dantewada Accident:
मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। बीजापुर जिले के मद्देड़ से मनिहारी व्यापारी पिकअप में सामान लेकर बस्तर जिले के नगरनार की तरफ जा रहे थे। इस बीच दंतेवाड़ा जिले के जावंगा ऑडिटोरियम के सामने जगदलपुर की तरफ से आ रही एक यात्री बस के पिछले हिस्से में पिकअप टकरा कर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार सभी लोग काफी दूर तक फेंका गए। पिकअप में करीब 2 से 3 महिलाएं और 4 बच्चे भी थे। इनमें से कुछ पिकअप के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Dantewada Accident:
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों और आस-पास में मौजूद लोगों ने मिलकर पिकअप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद सभी घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है। जहां घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ये सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं। जो बिहार के रहने वाले हैं। घूम-घूम कर मेला-मड़ई में खिलौना और मनिहारी की दुकान लगाते हैं। मद्देड़ के मेला में शामिल होकर नगरनार के मेला में दुकान लगाने जा रहे थे।