दंतेवाड़ा, 10 नवम्बर 2022 : जिले में कारली स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें इलेक्ट्रिशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर, वेल्डर, प्लंबर, टैक्सी ड्राइवर और इलेक्ट्रॉनिक्स होम अप्लायंसेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिस हेतु 14 नवंबर 2022 को काउंसलिंग आयोजित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेज-एक फोटो, आधार कार्ड फोटोकॉपी, पासबुक फोटो कॉपी 10वीं 12वीं मार्कशीट की फोटोकॉपी जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी के साथ 10:30 बजे उपस्थित हो सकते हैं, पूर्व में जो फॉर्म भर चुके हैं वह भी उपस्थित हो ताकि कोर्स की जानकारी दी जा सके।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा, प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा आयोजित की जाएगी एवं रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 14 नवंबर को 10:30 बजे दस्तावेजों के साथ लाइवलीहुड कॉलेज में उपस्थित होंवे।