दंतेवाड़ा 24 फरवरी 2023 : दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा में 22 मार्च से 30 मार्च तक वासंतिक नवरात्र पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आवश्यक व्यवस्था के तहत निम्न साग्रमी की निविदा आमंत्रित है।
जिसमें टेंट, लाइट डेकोरेशन एवं साउंड सिस्टम व्यवस्था, तेल (राईस ब्रांड) तथा घी है। उक्त कार्यों के लिए निर्धारित प्रारूप में निविदा पत्र निर्धारित शर्तों के तहत कार्यालय टेम्पल एस्टेट दंतेवाड़ा से 03 मार्च 2023 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।
जिसे खुली निविदा अन्तर्गत 04 मार्च 2023 को समय 12 बजे समिति के समक्ष जमा करना होगा। जिसमें अंतिम निर्णय समिति के पास सुरक्षित होगा।