रायपुर, 06 फरवरी, 2022 : राज्यपाल अनुसुईया उइके से भोपाल प्रवास के दौरान आज राजभवन मध्यप्रदेश में प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में आदिवासी सेवा मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर आदिवासियों के हितों से संबधी एवं अन्य सामाजिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
आगामी माह में होने वाले सामाजिक कार्यक्रम
उन्होंने राज्यपाल को आगामी माह में होने वाले सामाजिक कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया। इस अवसर पर दिलीप सिंह मरकाम,मोहिंदर कंवर,विजेंद्र उईके एवं चंदा सरवटे भी उपस्थित थे।
इसके अलावा राज्यपाल से डॉ. कमलाकर सिंह,सत्येंद्र ठाकुर,विशाल मालवी,दीपिका खन्ना,गणेश पांडेय व मलय श्रीवास्तव ने भी मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।