Delhi Hospital Fire Tragedy : 7 नवजात शिशुओं की मौत मामले में पुलिस ने अस्पताल के फरार मालिक को किया गिरफ्तार

0
332
Delhi Hospital Fire Tragedy : 7 नवजात शिशुओं की मौत मामले में पुलिस ने अस्पताल के फरार मालिक को किया गिरफ्तार

Delhi Hospital Fire Tragedy : पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के बच्चों के एक अस्पताल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जहां आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत हुई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात आग लगने के बाद से डॉक्टर नवीन किची फरार थे।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल में शनिवार रात करीब 11:30 बजे आग लग गई, जिसने आसपास की दो इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को अस्पताल से निकाला गया, लेकिन उनमें से सात की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पांच बच्चों का दूसरे अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :-Madhya Pradesh : शराब पीने से राज्य पुलिस के विशेष सशस्त्र बल के दो जवानों की मौत

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विवेक विहार थाने में भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धारा 336 (दूसरों की जान खतरे में डालने वाला कार्य) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री द्वारा गौवंश अभ्यारण्य बनाने की घोषणा पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने सीएम से मिलकर बधाई एवं धन्यवाद दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here