spot_img
HomeBreakingDelhi Excise Scam : सांसद संजय सिह 13 अक्टूबर तक ED हिरासत...

Delhi Excise Scam : सांसद संजय सिह 13 अक्टूबर तक ED हिरासत में रहेंगे

Delhi Excise Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (APP) के सांसद संजय सिंह को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह की हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है। पांच दिन की ईडी हिरासत के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।

इसे भी पढ़ें :-World Cup 2023: टीम इंडिया के ये सलामी बल्लेबाज खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर…

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस आधार पर आगे की हिरासत की मांग की थी कि वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनके करीबी सर्वेश मिश्रा भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। एजेंसी ने यह भी कहा कि एकत्र की गई सामग्री से पता चलता है कि शराब लाइसेंस को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।

इसे भी पढ़ें :-संसद सदस्यता निलंबन के खिलाफ SC पहुंचे AAP सांसद राघव चड्डा

वहीं, संजय सिंह ने आबकारी घोटाला मामले में अदालत में पेश किए जाने के दौरान मीडिया से कहा कि ईमानदार लोग हमारे साथ हैं, बेईमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैं। दिल्ली की अदालत ने संजय सिंह को पेशी के दौरान मीडिया को साक्षात्कार न देने का निर्देश दिया, प्रेस से उनसे सवाल न पूछने को कहा।

संजय सिंह के वकील ने आबकारी घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कहा कि मैं आपके मनगढ़ंत आरोपों को स्वीकार नहीं करूंगा। सिंह को 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े धन शोधन की अपनी जांच के सिलसिले में ईडी ने चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img