Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। यहां से दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अदालत ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद सोमवार शाम को अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल ले जाया गया। यहां उन्हें सुरक्षा कारणों के चलते तिहाड़ जेल की जेल नंबर 2 में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें :-आचार संहिता लागू होने के बाद जांच अभियान हुआ तेज, 28 करोड़ की नगदी और वस्तुएं जब्त
आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल प्रशासन को अपने खास मिलने वालों में छह लोगों के नाम की सूची सौंपी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, इनमें परिवार के सदस्यों के अलावा तीन खास दोस्त शामिल हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि नियम के मुताबिक कोई भी मुल्जिम मिलने के लिए 10 लोगों के नाम दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :-Big News: पं. प्रदीप मिश्रा के सिर में लगी गंभीर चोट, डॉक्टर ने दी कथा न करने की सलाह…
केजरीवाल ने अब तक सिर्फ छह लोगों के नाम लिखवाए हैं। जिनसे मिलने की केजरीवाल ने आवश्यकता बताई है, उनमें पत्नी सुनीता, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता, दोस्त संदीप पाठक, दोस्त बिभव व एक और दोस्त शामिल हैं।