DELHI: अब दिल्ली में DDA के फ्लैट खरीदना होगा आसान

Must Read

DELHI: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के जो फ्लैट बीते आठ वर्षों में नहीं बिके डीडीए की ओर से अब उन्हें बेचने का नया तरीका निकाला गया है। डीडीए ने 13,000 फ्लैट बेचने के लिए ‘पहले आओ पहले पाओ’ का तरीका अख्तियार किया गया है। यह सभी फ्लैट 2014 के बाद से अभी तक आने वाले कई आवासीय योजनाओं में बिना बिके रह गए थे। CG News : एसपी ने दी विदाई; उप निरीक्षक (एमटी) जशबीर सिंह और सहायक उप निरीक्षक प्रफुल्ल मरकाम के कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करते हुए उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएँ दी

DELHI:


हाल ही में खत्म हुई डीडीए की आवासीय योजना के तहत कुछ हफ्ते पहले ड्रॉ निकाला गया था। उसमें भी लगभग 18 हजार में से महज 5,227 फ्लैटों का आवंटन हो पाया था। लोग डीडीए के फ्लैट खरीदने में दिलचस्पी कम दिखा रहे हैं, इसलिए इस बार डीडीए ने पहले आओ, पहले पाओ का ऑफर निकाला है।

DELHI:

डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 समेत अन्य योजनाओं में बिक्री से बचे फ्लैटों के लिए अब आवेदन लिए जा रहे हैं। योजना के तहत कुछ हफ्ते पहले ड्रॉ निकाला गया था, जिसमें महज 5,227 खरीदारों को ही मकान अलॉट किए जा सके। पुरानी योजनाओं के शेष बचे फ्लैट की बिक्री के लिए दोबारा मंत्रालय में आवेदन किया गया है, जिन फलैटों को ड्रॉ में नहीं बेचा जा सका है उन्हें अब नई योजना के तहत बेचा जाएगा।

DELHI:

बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले फ्लैट में सबसे ज्यादा नरेला में है। यहां करीब 8000 फ्लैटों के लिए खरीदार की तलाश हैं। रोहिणी, द्वारका, रामगढ़ सिरसपुर व लोकनायकपुरम में भी कई फ्लैट खाली हैं। अफसरों ने बताया कि कई खरीदारों ने ड्रॉ में नाम आने के बाद भी आवंटन नहीं कराया था।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles