दिल्ली से दुबई जा रही फ्लाइट की कराची में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

Must Read

कराची: दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद कराची (पाकिस्तान) में इमरजेंसी लैंडिंग की गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं इस मामले पर बयान जारी करते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 (दिल्ली-दुबई) को एक इंडिकेटर लाइट की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था.

विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई. विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी.

यात्रियों को नाश्ता कराया गया है. एक दूसरा विमान कराची भेजा जा रहा है, जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी स्पाइसजेट के विमान को लेकर कई घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट के विमान को खराब के चलते फिर से दिल्ली लौटना पड़ा. दरअसल, जब विमान 5000 मीटर की फीट की ऊंचाई पर था तभी केबिन में अचानक से धुआं फैलने लगा. इसके चलते दिल्ली में विमान की लैंडिंग करानी पड़ी.

इसके कुछ देर बाद दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर ले जाया गया. वहीं इस घटना से पहले भी पटना में स्पाइसजेट का विमान पक्षी से टकरा गया था, जिसके चलते एक इंजन में आग लग गई थी. इसके बाद विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles