Devar-Bhabhi Love: भाभी ने अपने देवर पर लगाया हत्या का आरोप

Must Read

Devar-Bhabhi Love: लखनऊ के चिनहट इलाके में एक न्यायिक सेवा अधिकारी के घर में केयर टेकर के रूप में रहने वाले युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। युवका का शव उसके कमरे में खून से लथपथ बिस्तर में मिला। सुबह पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Devar-Bhabhi Love:

मृतक की पत्नी ने अपने देवर पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की ही थी कि कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी छोटे भाई भूपेंद्र साहू को ढूंढ निकाला। इसके बाद पुलिस ने भूपेंद्र साहू से पूछताछ कर घटना का खुलासा कर दिया। मृतक मोहित की पत्नी चंद्रिका ने अपने देवर पर हत्या का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई भूपेंद्र साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। चंद्रिका के मुताबिक अक्सर उसकी उसके देवर भूपेंद्र की लड़ाई और बहस हुआ करती थी। कभी पैसों को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर।

Devar-Bhabhi Love:

मृतक की बेटी पिंकी ने बताया कि कल (शनिवार) को चाचा भूपेंद्र आए थे और उसकी मां से कह रहा था कि उसे कुछ पैसे दिला दें और इस पर मेरी मां ने कहा कि पैसे नहीं है। पिंकी ने यह भी बताया कि उसका चाचा फोन लेने आया था क्योंकि गुस्से में कुछ दिन पहले फोन छोड़कर यहीं चला गया था। पिंकी का कहना है कि उसे शक है कि उसके पापा की हत्या उसके चाचा ने ही की है।

Devar-Bhabhi Love:

एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6 बजे ए ब्लॉक मकान नंबर 284 दयाल रेजिडेंसी में एक युवक का शव मिला है जिसकी हत्या चाकू से कर दी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपनी भाभी से एकतरफा प्यार करता था, इस बात को लेकर मोहित कई बार उसके चेतावनी दे चुका था और उनके बीच कई बार बहस भी हुई थी, जिसको लेकर मोहित ने भूपेंद्र को अपने घर से निकाल दिया था, इसी रंजिश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया था, आरोपी ने जिस कुल्हाडी से इस घटना को अंजाम दिया है उसे भी बरामद कर लिया गया है। वहीं भूपेंद्र साहू को ज्यूडिशल कस्टडी में लेकर जेल भेजा जा रहा है। मामले में वैधानिक तरीके से कार्रवाई की जाएगी।

Devar-Bhabhi Love:

बता दें कि मृतक मोहित साहू मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी चंद्रिका और बच्चों के साथ लगभग 5 साल से लखनऊ के चिनहट इलाके के दयाल रेजिडेंसी के A ब्लॉक स्तिथ एक न्यायिक सेवा अधिकारी के घर में रहता था। मोहित साहू की उम्र 34 साल थी। उसकी पत्नी चंद्रिका यहां केयरटेकर का काम करती थी। मृतक मोहित लेबर गिरी का काम करता था। मोहित साहू के तीन बच्चे भी हैं, जिनके नाम पिंकी (15 ), दामिनी (7) और 4 साल का बेटा तरन है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles