धमतरी 21 जुलाई 2023 : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आईटीआई कुरूद में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर और लाईट मोटर व्हीकल ड्राईवर लेबल 3 में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्राचार्य, आईटीआई कुरूद ने बताया कि इसके लिए जिले के 18 से 45 वर्ष तक की आयु के कम से कम आठवीं एवं दसवीं कक्षा उत्तीर्ण युवा 22 जुलाई तक संस्था में आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।