spot_img
HomeBreakingधमतरी : किसानवार कार्य योजना बनाएं क्लस्टर बेस्ड बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन

धमतरी : किसानवार कार्य योजना बनाएं क्लस्टर बेस्ड बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन

धमतरी 20 फरवरी 2023 : ज़िले में किसानों का एफ.पी.ओ. बनाने का जिम्मा जिन क्लस्टर बेस्ड बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन (सीबीबीओ) को मिला है, उनका दायित्व होगा कि वे किसानवार कार्ययोजना बनाएं। यह कार्ययोजना कुछ इस तरह की होगी कि किसानों के आय में मुनाफा हो और फसल चक्र परिवर्तन के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहन मिले।

आज सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेते हुए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कड़े शब्दों में यह बात कही है। कृषि और नाबार्ड के अधिकारियों सहित ज़िले में काम करने वाले सीबीबीओ के प्रभारी भी इस बैठक में शामिल थे।

यह भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री बघेल ने नक्सली हिंसा में दो जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया

बैठक में ज़िला प्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि केंद्रीय क्षेत्र की योजना फॉर्मेशन एंड प्रमोशन ऑफ एफपीओ के तहत ज़िले के सभी ब्लॉक में एक-एक एफपीओ का गठन किया जाना है। इसके परिपेक्ष्य में सीबीबीओ प्रदान के माध्यम से नगरी में एफ.पी.ओ. वर्ष 2020-21 से गठित है।

नगरी के 12 गांव के 300 किसान इस एफ.पी.ओ.से जुड़े हैं, जो कि सुगंधित धान, सब्जियां आदि की फसल ले रहे हैं। अब कुरूद, मगरलोड और धमतरी के लिए सिनर्जी क्रॉप साइंस सीबीबीओ एफपीओ गठन का काम करेगा।

कलेक्टर ने अव्वल तो नगरी में ’प्रदान’ द्वारा अब तक किसानों की आय में वृद्धि के लिए किए गए कामों की जानकारी ली। बताया गया उक्त क्षेत्र में सुगंधित धान और सब्जी उत्पादन से किसानों को जोड़ा गया है। कलेक्टर ने इसके बाद फार्मर्स इंट्रेस्ट ग्रुप बनाने पर जोर भी दिया।

उन्होंने इस आधार पर आगे का काम करने कहा, जिससे किसानों की इच्छा और क्षेत्र में लगाए जाने वाले उपयुक्त फसल चाहे उद्यानिकी अथवा लघु धान्य हो, का चयन किया जा सके। बैठक में कलेक्टर ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि एफपीओ गठन के बाद क्षेत्र का कुल फसल क्षेत्र, एफपीओ से जुड़े किसान, लिए जाने वाले फसल आदि को लेकर बेहतरीन कार्ययोजना बनाई जाए।

कलेक्टर ने कहा कि जब कार्ययोजना के अनुरूप किसानों की आमदनी में मुनाफा होगा, तब हैण्ड होलिंडग के लिए काम कर रहे सीबीबीओ के वास्तव उद्देश्य की पूर्ति होगी। बैठक में कलेक्टर ने एक्सेंटेशन रिफॉर्मस ’आत्मा’ योजना की गवर्निंग बॉडी की बैठक लेते हुए वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना पर चर्चा की और पिछले वर्ष किए गए कार्यों की जानकारी भी ली।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img