धमतरी 18 नवम्बर 2022 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किश्तों में छः हजार रूपये किसान पोर्टल के आधार पर सीधे खाते में राशि अंतरित की जा रही है।
उप संचालक, कृषि मोनेश साहू ने जिले के ऐसे पंजीकृत किसान जिनका बैंक खाता, आधार से लिंक नहीं हो पाया है, उनसे अपील की है कि किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत राशि प्राप्त नहीं होने वाले पात्र किसान अपने धारित बैंक खाता से आधार को लिंक जरूर करा लें, ताकि योजना का लाभ मिल सके।
Chhattisgarh: स्वास्थ्य विभाग ने डेढ़ दर्जन ग्रामीण चिकित्सकों का किया तबादला, देखें लिस्ट…
उप संचालक ने बताया कि किसान पोर्टल में कुल 92 हजार 214 पंजीकृत आधार सत्यापित किसानों में से 77 हजार 278 किसानों के बैंक खाता आधार से लिंक है और 13 हजार 55 किसानों का बैंक खाता से आधार लिंक होना शेष है। इस कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत पात्र किसानों को नियमानुसार डीबीटी पद्धति से भारत सरकार द्वारा किश्त जारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे पंजीकृत पात्र किसान, जिनके बैंक खाता आधार से लिंक नहीं पाया है, उनकी किश्त की राशि अंतरण अवरूद्ध रहती है। इसके मद्देनजर उप संचालक ने उक्त अपील किसानों से की है।