spot_img
HomeBreakingधमतरी : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को

धमतरी : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को

धमतरी 19 जुलाई 2023 : शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक है।

ऑनलाईन आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। प्रवेश के लिए परीक्षार्थी जिले का निवासी हो, उसका जन्म एक मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के मध्य हो तथा जिले के शासकीय/अनुदान प्राप्त संस्था एवं अशासकीय मान्यता प्राप्त संस्थाओं से सत्र 2023-24 में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है।

इस संबंध में सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक, प्रधानपाठक प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं को निर्देशित किया गया है, कि वे कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत शत-प्रतिशत विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरवाने की कार्रवाई करें। साथ ही चयन परीक्षा के संबंध में अभिभावकों को भी प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक बच्चे योजना का लाभ ले सकें।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img