Dhamtari News : शिक्षा सत्र 2022-23 में एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह (नगरी) में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए के लिए रविवार 03 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके लिए धमतरी शहर में दो परीक्षा केन्द्र मेनोनाइट इंग्लिश सीनियर सेकण्डरी स्कूल और मेनोनाइट हिन्दी हायर सेकण्डरी स्कूल धमतरी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था।
Dhamtari News : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 769 विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 747 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 22 परीक्षार्थी इसमें अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।