UP में आफत वाली बारिश : पिछले 24 घंटे में 19 की मौत

0
301
UP में आफत वाली बारिश : पिछले 24 घंटे में 19 की मौत

लखनऊ(UP): उत्तर प्रदेश में सोमवार को मानसून की जोरदार बारिश हुई। राजधानी लखनऊ में 18 घंटे तक लगातार बारिश हुई। शहर के पॉश इलाकों में 2-3 फीट तक पानी भर गया। यहां बीते 12 घंटे में 93.9 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने डीएम से फोन पर बात कर शहर का हाल जाना।

इसे भी पढ़ें :-MP NEWS : बैतूल में नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर जयस कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम

लखनऊ के अलावा, कानपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, हरदोई में भी तेज बारिश हुई। प्रदेश के आपदा विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में बारिश और बिजली गिरने से जुड़े हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई।

UP के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट

उधर, मौसम विभाग ने बिहार, MP, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत देश के 15 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। UP के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। 7 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं मध्य प्रदेश में भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा समेत 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।

इसे भी पढ़ें :-Raipur : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सेहत बाजार मिलेट कैफे का किया अवलोकन

मुरादाबाद और बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। हरियाणा के हिसार-दिल्ली और रेवाड़ी-हिसार के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। एक जून से शुरू हुए मानसून सीजन में अब तक ओवरऑल 10% कम बारिश हुई है। इसका मतलब है कि ये मानसून सीजन (30 सितंबर तक) सामान्य कम बारिश के साथ खत्म होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here