आईआईएम रायपुर में आयोजित चिंतन शिविर में डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने ‘जनकल्याण से सर्वोदय‘ पर दिया व्याख्यान

0
285
Dr. Vinay Sahasrabuddhe delivered a lecture on 'Sarvodaya through public welfare' in a Chintan Shivir organized at IIM Raipur

रायपुर : आईआईएम रायपुर में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने आज ‘जनकल्याण से सर्वोदय‘ विषय पर जीवन को आसान बनाने के लिए व्याख्यान दिया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर सुशासन और विकसित छत्तीसगढ़ का रोड मैप तैयार करने के लिए 31 मई और 1 जून को देश के जाने-माने विषय-विशेषज्ञों के साथ बौद्धिक विचार-विर्मश के लिए दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री द्वय और सभी मंत्रीगण शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here