होरी जैसवाल
दुर्ग : सिविल लाईन में स्थित शीतला तालाब में विराजमान बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में भव्य व विशाल दुर्गा मां की प्रतिमा का निर्माण प्रारंभ हो चुका है
ज्ञात हो कि इस स्थान पर बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर शिव की विशाल 45 फिट की प्रतिमा, छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य प्रतिमा व भगवान परशुराम, राम दरबार, पंच मुखी हनुमान जी यमराज जी चित्रगुप्त जी की मंदिर निर्माण समिति द्वरा किया जा चुका है जिसका पुण्य लाभ दुर्ग की जनता के साथ साथ बाहरी लोगो द्वारा भी लिया जा रहा है।
यह भी पढ़े :-BIG NEWS: बहला फुसलाकर और लालच देकर धर्मांतरण, पादरी और महिला गिरफ्तार…
समिति के संस्थापक रमेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई सालों की मेहनत से आज ये शिव दरबार पूर्णता की ओर है दुर्ग की जनता के विशेष आग्रह पर इस मंदिर परिसर में 108 शिव लिंग का निर्माण प्रारंभ है और साथ ही दुर्गा मां की भव्य प्रतिमा का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है।
दुर्गा मां की प्रतिमा बेहद ही भव्य व विशाल बनाया जा रहा है जो शेर पर सवार हो कर भक्त जनो को सुख शांति प्रदान करने वाली मुद्रा पर आशीर्वाद प्रदान करती होगी शर्मा ने बताया कि प्रतिमा निर्माण में दुर्ग की जनता का विशेष सहयोग रहा है।
रमेश शर्मा ने बताया कि जो भक्त जन अपनी मनोकामना हेतु या अपने कुल पूर्वजों के नाम से भी भगवान की प्रतिमा स्थापित करवाना चाहता हो वह मंदिर समिति से सम्पर्क कर प्रतिमा स्थापित करवा सकता है व साथ ही निर्माण कार्यों में तन मन धन से सहयोग कर सकता है।
यह भी पढ़े :-Chhattisgarh: शरीर को गंदी नीयत से छूते हैं, अश्लील बातें करते हैं, तीन शिक्षक गिरफ्तार
वहीं मंदिर समिति के तामेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की समिति द्वारा इस स्थान को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है यह स्थल दुर्ग का हृदय स्थल है इस स्थान पर सुंदर तालाब स्थित है जो अभी वर्तमान में गंदगी से भरा हुआ हैं, इस स्थान पर हिन्दू देवी देवताओं का भव्य व मनोरम मंदिर स्थापित है जहा साल में दो बार हजारों की संख्या में नवरात्र में ज्योति प्रजज्वलित होती है,
यह बहुत ही सुन्दर व मनोरम स्थल बन चुका है जिसमें सिर्फ साफ सफाई की ही व्यव्यस्था करना है उस पर भी किसी का ध्यान नहीं है। जबकि अनेकों बार समिति के द्वारा साशन प्रशासन को लिखित में साफ सफाई आदि व्यवस्था के लिए दिया जा चुका है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है।
तिवारी ने कहा कि इस स्थान को विकसित करने में समिति द्वारा पूर्ण प्रयास किया जा रहा और अगर शासन प्रशासन का सहयोग मिले तो शीघ्र अती शीघ्र कार्य पूर्ण हो सकता है जिसका लाभ दुर्ग की जनता को जल्द मिल सके।