ईडी ने महापौर एजाज को पूछताछ के लिए बुलाया…ढेबर बोले-हमारे खिलाफ RAW बुला लो

0
227
ईडी ने महापौर एजाज को पूछताछ के लिए बुलाया...ढेबर बोले-हमारे खिलाफ RAW बुला लो

रायपुर : राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को शनिवार को ईडी (ED) ने पूछताछ के बुलाया था। सुबह 11 बजे वो पहुंच गए थे। करीब 9 घंटे अफसरों ने उन्हें ED दफ्तर में बैठाए रखा। बाहर समर्थकों ने पंडाल लगाकर धरना दे दिया। ईडी (ED) दफ्तर के सामने पचपेड़ी नाका को जाने वाली सड़क के एक हिस्से को जाम कर दिया गया।

शनिवार को ईडी (ED) ने महापौर के भाई और कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया अदालत ने 4 दिन की रिमांड दे दी। जब देर रात महापौर बाहर आए तो उन्होंने बड़ा बयान दिया।

यह भी पढ़ें:-प्यार, धोखा और मर्डर! शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका को दर्दनाक मौत दी…पेट्रोल डालकर जलाया, कंकाल बनने तक वहीं खड़ा रहा

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कहा हमने कुछ गलत नहीं किया, इसलिए हम डरेंगे नहीं। यहां कांग्रेस मजबूत है इसलिए ये सब हो रहा है। ईडी (ED) क्या अभी तो और एजेंसियां आएंगी CBI हो या कोई और। हम मेंटली प्रिपेयर हैं। हमारे खिलाफ रॉ को भी बुलवा लें, हम नहीं डरेंगे। जो गलत किया होगा वो डरेगा। हम इन सबका मजबूती से सामना करेंगे, कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं डरेगा।

वहीँ, सुबह से रात तक महापौर एजाज ढेबर को ईडी (ED) वालों ने बैठाए रखा। शनिवार से पहले मंगलवार को भी लगभग 12 घंटे इसी तरह महापौर एजाज ढेबर को ईडी (ED) दफ्तर में रखा गया। आखिर अंदर होता क्या है पूछे जाने पर महापौर ने कहा कि वहां अधिकारी बहुत समय लेते हैं, हमें बैठने को कह दिया जाता है। किस संबंध में पूछताछ करेंगे ये हमें भी नहीं पता, हमारा अपराध क्या है।

यह भी पढ़ें:-जल जीवन मिशन के काम में गड़बड़ी औैर अनियमितता पर रोक लगाने तैयार किया गया वेब पोर्टल औैर मोबाइल एप

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि वो जिस तरह की जांच करना चाहते हैं मैं सहयोग करने को तैयार हूं। मगर 8-9 घंटे बैठाकर वक्त बर्बाद होता है। ऐसा ही हुआ अंदर नाम बताओ, पिता का नाम बताओ इस तरह की बातें करते हैं। मैं शहर का महापौर हूं, नगर निगम इमरजेंसी सेवा के तहत आती है, इतनी देर मुझे बेवजह बैठाए रखा जाएगा तो शहर के काम कैसे होंगे। फिर से मुझे आने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here