बांग्लादेश : चक्रवात मोका आज याने रविवार 14 मई को बांग्लादेश-म्यांमार सीमा के पास क्योकप्यू के समुद्र तट से टकरा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान मोका तेजी से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और सुबह करीब 11.30 बजे इसका लैंडफॉल हुआ. जिसके कारण 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.
IMD के मुताबिक, चक्रवात तूफान कॉक्स बाजार और म्यांमार में बंदरगाह के करीब क्योकप्यू के समुद्र तट से टकराया. इस दौरान करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. प्रशासन की ओर से लोगों को समुद्र तट से दूर रखा गया. मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में जाने पर पाबंदी है.
यह भी पढ़ें :-प्रदेश के सभी जिलों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. बंगाल की खाड़ी से उठे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘मोका’ के मद्देनजर तटीय इलाकों के लोगों को दूर रहने की चेतावनी दी है.
भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार तथा म्यांमार में क्योकप्यू के बीच 210 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है. तूफान के असर से समुद्र में ऊंची लहरें भी देखी गईं.