हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 3 बच्चों सहित आठ की मौत, 12 लोग लापता

Must Read

शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब कुदरत के जख्म नजर आने लगे हैं. सूबे में दोपहर दो बजे तक 08 लोगों की मौत और 11 लोग लापता थे, जिनकी तलाश की जा रही है. साथ ही सूबे में 4 नेशनल हाईवे सहिंत 336 सड़कें बंद हैं.

1

हिमाचल के कांगड़ा जिले में बारिश के चलते जयसिंहपुर का इलाका पानी में डूब गया. यहां कॉलेज के साथ लगती खड्ढ में बाढ़ आ गई और यहां पर सब कुछ जलमग्न हो गया.

2

कांगड़ा में अंग्रेजों के जमाने का बना चक्की पुल बाढ़ की चपेट में आने से धराशाही हो गया. पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि इसके पिलर में कुछ दिन पहले ही दरार देखी गई थी और इस कारण ट्रेनों का संचालन यहां से बंद कर दिया गया था.

3

मंडी जिले में भी जमकर बारिश का कहर बरपा है. मंडी के गोहर में पंचायत प्रधान का घर लैंडस्लाइड की चपेट में आया है. यहां पर परिवार के 7 सदस्य दब गए थे, जिनमें से 3 शव बरामद हुए हैं.

4

मंडी के हणोगी में ससुराल मेहमान दामाद मलेब की चपेट में आया है.

5

चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर लैंडस्लाइड की चपेट में एक ट्रक आया है. इस ट्रक पर सात मील के पास चट्टान गिरी है. गनीमत यह रही कि चालक सुरक्षति बच गया है. अकेले मंडी जिले में 10 मौतों का अंदेशा है.

6

चंबा में भी बारिश का जमकर कहर बरपा है. यहां पर भटियात में एक मकान पर मलबा गिरने से बेटे और मां-बाप की मौत हो गई है. तीनों के शव निकाल लिए गए हैं.

7

चंबा में ही डलहौजी में पंजाब रोडवेज की बस हादसे का शिकार होते होते बच गई. यहां पर बस हाईवे किनारे अटक गई. बस में कुल 40 सवार थे.
8

मंडी जिले के धर्मपुर में सोन खड्ड में जलस्तर बढ़ने से 2015 जैसा नजारा दिखने को मिला. धर्मपुर बस स्टैंड जलमग्न हो गया, जबकि कांढापतन में पुल के ऊपर से पानी बहने लगा था.

9

सूबे में अगले तीन दिन के लिए भी भारी बारिश का अनुमान है और 24 अगस्त तक येलो अलर्ट रहेगा. ठियोग में पेट्रोल पंप पर पत्थर गिरा है.सीएम जयराम ठाकुर ने सभी जिलाधीशों को राहत और बचाव के निर्देश दिए हैं.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles