English Premier League: शानदार फॉर्म में चल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में सोमवार को ब्रेंटफोर्ड को 3. 0 से हराया। रोनाल्डो के इस सत्र में 18 गोल हो गए हैं । उनके अलावा ब्रूनो फर्नांडिस और रफेल वराने ने गोल दागे।
English Premier League:
इस जीत से तकनीकी रूप से मैनचेस्टर युनाइटेड के शीर्ष चार में रहने की संभावना बनी हुई है। फिलहाल वह छठे स्थान पर है और उसके दो मैच बाकी हैं। वह चौथे स्थान पर काबिज आर्सनल से पांच अंक और टोटेनहम से तीन अंक पीछे हैं और दोनों टीमों को चार चार मैच खेलने हैं। लीग में सर्वाधिक गोल लिवरपूल के मोहम्मद सालाह (22) ने किये हैं जबकि टोटेनहम के सन हियुंग मिन (19) दूसरे और रोनाल्डो तीसरे स्थान पर है।